Indian Railway SCR Apprentice Bharti 2023: इंडियन रेलवे भर्ती बोर्ड ने दक्षिण मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 (South Central Railway Apprentice Recruitment 2023) के अंतर्गत अपरेंटिस के 4103 पदों की विस्तृत अधिसूचना जारी की है. SCR Apprentice Vacancy के लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मेदवार SCR Indian Railway की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SCR Apprentice Recruitment 2023 Online Form भर सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट एवं आधिकारिक अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक इस लेख के अंत में दिया हुआ है. SCR Apprentice Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़े. जिसका विज्ञापन क्रमांक SCR/P-HQ/RRC/111/Act है।
रेलवे SCR अपरेंटिस भर्ती 2023 की सम्पूर्ण जानकारी
South Central Railway Vacancy 2023 में अपरेंटिस के 4103 पदों की भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी हुई हैं. इस रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से 29 जनबरी 2023 तक चलेगी. SCR Apprentice के 4103 पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी महिला उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है.
दक्षिण मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती की मूलभूत जानकारी
भर्ती बोर्ड
दक्षिण मध्य रेलवे
पद का नाम
अपरेंटिस
पंजीकरण की प्रक्रिया
ऑनलाइन
पंजीकरण प्रारंभ तिथि
30 दिसंबर 2022
पंजीकरण अंतिम तिथि
29 जनबरी 2023
सामान्य, ओबीसी आवेदन शुल्क
100 रुपये
SC,ST, PwBD एवं सभी महिला
निशुल्क आवेदन
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
29 जनबरी 2023
कुल पद
4103
आधिकारिक वेबसाइट
scr.indianrailways.gov.in
SCR अपरेंटिस पद के लिए योग्यता
★ हाई स्कूल / मैट्रिक 50% अंकों के साथ.
★ संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र.
★ ट्रेड के अनुसार पात्रता का विवरण जानने के लिए अधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।