हिंदुस्तान एक कृषि प्रधान देश है, जिसकी लगभग 60 प्रतिशत आबादी खेती बाड़ी पर निर्भर है. किसानो की सहायता के लिए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न PM Kisan Yojana चलाई जाती है.
Rojgar News के इस लेख में हम आपको PM Kisan Yojana List 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देने बाले है. वे सभी योजनाए जिनका लाभ किसान भाइयो को मिलता है. इस पोस्ट पे All PM Kisan Yojana List 2023 मौजूद है. जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, किसान ट्रैक्टर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आदि.
भारत सरकार द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही 40 से अधिक सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी. जिनका लाभ किसान भाई अपनी आर्थिक सहायता के लिए उठा सकते है.
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
4. किसान ट्रैक्टर योजना |
5. कृषि उड़ान योजना |
6. किसान मित्र योजना |
7. सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना |
8. राष्ट्रीय बागवानी मिशन |
9. पशुधन बीमा योजना |
10. किसान विकास पत्र |
11. डेयरी उद्यमिता विकास योजना |
12. राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन |
13. राष्ट्रीय गोकुल मिशन |
14. किसान सूर्योदय योजना |
15. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना |
16. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना |
17. मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना |
18. राजीव गांधी किसान न्याय योजना |
19. झटपट बिजली कनेक्शन योजना |
20. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना |
21. मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना |
22. बीज ग्राम योजना |
23. यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी) |
24. जैविक खेती योजना |
25. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना |
26. राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना |
27. डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) |
28. खेत तलाई अनुदान योजना |
29. परम्परागत कृषि विकास योजना |
30. अल्पकालीन फसली ऋण योजना |
31. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना |
32. कृषि यंत्र सब्सिडी योजना |
33. चारा और चारा विकास योजना |
34. राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना |
35. स्वायल हेल्थ कार्ड योजना |
36. स्माम किसान योजना |
37. कृषि इनपुट अनुदान योजना |
38. मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना |
39. कुसुम सोलर पंप वितरण योजना |
40. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना |
41. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना |
42. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
43. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
किसानो की हित में जारी सभी योजनाओ के जरिये भारत सरकार किसान भाइयो को आर्थिक मदद के लिए चलाती है. सरकार का उद्देश्य रहता है की सभी किसान अधिक फसल की पैदाबार करें. और अपनी फसल से ज्यादा मुनाफा कम सके.
फसल में लागत लगाने के लिए और अच्छी फसल उघाने के लिए. भारत सरकार PM Kisan Yojana के तहेत किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये किसानो को कम ब्याज दर पर लोन देती है. ताकि किसानो को फसल उघाने के लिए आर्थिक रूप से कोई बाधा न आ सके.
खेती के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए भारत सरकार किसान योजना के जरिये लोन प्रदान करती है. जैसे किसान ट्रैक्टर योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि उपकरण पे सब्सिडी, आदि क रूप में आर्थिक मदद देती है.
असंगठित क्षेत्र से ली गयी राशि पर लगने वाले उच्च व्याज से किसानो को बचाने के लिए भारत सरकार ने PM Kisan Credit Card Yojana का संचालन सन1998 में किया था. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माद्यम से सभी किसान लगभग 4 प्रतिशत व्याज दर पर राशि उधार ले सकते है.
PM Kisan Credit Card योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है. जैसे पैन कार्ड, खसरा खतौनी, वोटर आई डी, आधार कार्ड, आवेदक का पासपोर्ट आकर का फोटो.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माद्यम से भारत सरकार किसानो को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की राशि प्रदान कर रही है. इन 6 हजार रूपए की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानो के बैंक खाते में आती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 01 दिसम्बर 2018 से 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानो के लिए की गयी थी.
लेकिन बाद में इसे सभी किसानो के लिए लागू कर दिया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से करबा सकते है या, आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आप आवेदन कर सकते है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 मई 2016 को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गयी. प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली हानि से किसानो कुछ राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अत्यंत लाभदायक स्कीम साबित हुई है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के अनुसार किसानो को देय प्रीमियम राशि देनी पडती है. खरीफ फसल के लिए देय प्रीमियम राशि 2.0% है. रबी फसल के लिए देय प्रीमियम राशि 1.5% है. वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों के लिए 5% है.
आवेदन की अंतिम तिथि भी फसल के अनुसार ही है. खरीफ फसल के लिए 31 जुलाई और रबी के लिए 31 दिसम्बर आवेदन की अंतिम तिथि है
ट्रैक्टर से कृषि कार्य आसान और जल्दी हो जाते है. लेकिन ट्रैक्टर की कीमत ज्यादा होने के कारण सभी किसान ट्रैक्टर नही खरीद पाते है. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए किसान ट्रैक्टर योजना का संचालन किया.
इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानो को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20-50 प्रतिशत तक सब्सिडी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. किसान ट्रैक्टर योजना की राशि किसान के बैंक खाते में आती है. किसान ट्रैक्टर योजना के लिए एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान की आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम होनी चाहिय.
कृषि उड़ान योजना का मुख्य कारण खराब होने वाली चीजों को जल्द से जल्द बाज़ार तक पहुँचाना है. कई बार कुछ चीजें बाज़ार में पहुचने से पहले ही खराब हो जाती है, और किसानो को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
दूध, मछली, मॉस जैसे पदार्थो को हवाई जहाज़ द्वारा बाज़ार में पहुँचाने के लिए कृषि उडान योजना की शुरुआत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-2021 का केंद्रीय बजट पेश किया.
किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं मुहैया कराने के लिए कृषि उडान योजना की शुरुआत की गयी है.